छत्तीसगढ़ विधानसभा: शीतकालीन सत्र के पहले भी दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि.. डॉ. रमन सिंह ने कही ये बातें..

0
96

25 नवंबर 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकाली सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत में सदस्यों ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आदि सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के योगदानों को याद किया। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है। पूर्व सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर कहा कि सुषमा स्वराज ने राजनीतिक प्रवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई। मोदी सरकार में पूर्णकालिक महिला नेत्री के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। रमन सिंह ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को लेकर कहा कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी।

हम सब उन्हें याद करते हैं। उन्होंने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता के रूप में उनकी भूमिका रही। आपातकाल के दौरान वे जेल भी गए। छत्तीसगढ़ के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। रमन सिंह ने कहा कि मालूराम ने गौ संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण आंदोलन में भाग लिया।

बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी को याद करते हुए कहा कि राजनीति के जीवन में बेहतर योगदान रहा। उन्होंने कहा कि मप्र के पूर्व सीएम कैलाश जोशी एक आदर्श के रुप में हमारे बीच रहे।