छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: जनसंपर्क विभाग के 50% अधिकारी पर कोरोना का कहर, चपेट में आया पूरा परिवार….

0
108

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। रायपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 975 मरीज मिले हैं।रायपुर में एक्टिव केस बढ़कर 7344 तक पहुंच चुकी है |जिसमे155 मरीजों की मौत हो चुकी है इन सब में सबसे अहम बात ये है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनसंपर्क संचालनालय और संवाद बिल्डिंग में कार्यरत 50%से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।

परिवार के लोग हुए संक्रमित
जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की थी। IAS तारण सिन्हा की कोरोना पॉजेटिव आने के बाद से ही लगातार जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। खास बात ये है कि कोरोना की चपेट में ना सिर्फ जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हैं, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों तक भी कोरोना फैल गया है।

जिला प्रशासन ने जारी अलर्ट
आरोग्य सेतु एप के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर के 10 किमी के दायरे में 17294 लोगों के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने की जानकारी मिली है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कहा गया है, अगर आपका आरोग्य सेतु स्टेटस हाई रिस्क है तो खुद को आइसोलेट कर लें। किसी प्रकार के लक्षण होने पर निर्धारित केंद्रों में जाकर तत्काल कोविड-19 जांच कराएं।