पशुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, बिना इलाज के 2 घंटे तड़पते रहे चीतल की मौत, नशे में धुत हॉस्पिटल पंहुचा चिकित्सक, वनकर्मियों से गाली-गलौच कर निकाला अस्पताल से

0
101

17 जून 2019, सुकमा। जिले के कोंटा में पशुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल तब खुल गई जब शिकार से घायल हुए चीतल की इलाज के अभाव में मौत हो गई। वहीं 2 घण्टे बाद नशे में धुत डॉक्टर अस्पताल पहुंच वनकर्मियों से ही गाली गलौच कर अपनी ड्यूटी का वक्त बताने लगे यही नही मौके पर पंचनामा बना रहे रेंजर व वनकर्मियों को अस्पताल से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।

  • मामला कोंटा थानाक्षेत्र के फन्दीगुड़ा का है जहां घायल मिले चीतल को सीआरपीएफ व वन विभाग की टीम अस्पताल लेकर आई।
  • मगर अस्पताल से नदारद रहे डॉक्टर की वजह से आखिरकार 2 घण्टे तक तड़पते रहे चीतल की मौत हो गई।
  • जिसके बाद वन विभाग व डॉक्टर में भी विवाद शुरू हुआ डॉक्टर ने यह तक कह दिया कि आप शासकीय काम में बाधा डाल रहे हैं।
  • वहीं यह पूरा विवाद कैमरे में कैद हो गया।
  • बता दे कि कोंटा के फन्दीगुड़ा सीआरपीएफ 228 को कैम्प के सामने रविवार शाम 7 बजे घायल चीतल मिला।
  • चीतल को तीर से शिकार के उद्देश्य से मारा गया था। घायल चीतल को तत्काल इलाज के लिए कोंटा पशु चिकित्सालय लाया गया।
  • चिकित्सालय में डॉक्टर लापता था।
  • ठीक 2 घंटे के इंतजार के बाद चीतल ने अपना दम तोड़ दिया।
  • कोंटा फारेस्ट रेंजर डीएस कोर्राम व उनकी टीम ने चीतल को मृत घोषित किया।
  • हिरण को सीआरपीएफ से लेकर पंचनामा कर चीतल को ले लिया गया है।
  • आज सोमवार को सुबह चीतल का पोस्टमार्टम कर चीतल का अग्निदाह कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here