गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर से उतरते ही चेकिंग शुरू.. लोग देखकर हो गए हैरान फिर ये हकीकत आई सामने..

0
64

01 अप्रैल 2019, देहरादून। चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारक गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोगों के अंदर जोश भरने उत्तराखंड के गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान फ्लाइंग टीम ने आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। हालांकि, हेलीकॉप्टर में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए। बता दें, राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने पिथौरागढ़, गोपेश्वर और कोटद्वार में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

हेलीकॉप्टर उतरते ही चेकिंग शुरू

  • दरअसल, निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए।
  • चुनाव प्रचार के दौरान पउनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चेकिंग शुरू कर दी।
  • ऐसा देखकर वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई।
  • चुनाव प्रचार प्रयोग में लाये जा रहे हेलीकॉप्टरों की भी तलाशी के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं।
  • जिला उड़नदस्ता टीम चमोली के प्रभारी व अधिशासी अभियंता एडीबी दीपक कुमार के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम के सदस्यों ने पुलिस मैदान में खड़े गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली।

लाशें गिनना गिद्धवीरों का काम है

  • चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिना विपक्ष का नाम लिए कहा कि युद्ध में लाशें गिनना युद्धवीरों का नहीं बल्कि गिद्धवीरों का काम है।
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि वे गोपेश्वर दूसरी बार आये हैं, पहली बार तब जब वे युवा थे और आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता का आशीर्वाद मांगने आये हैं।
  • कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है। आज विकास में हमारा देश टाॅप दस देशों में से छटवें स्थान पर है और 2028 तक भारत टाॅप तीन विकसित देशों कोे पछाड़कर अपना स्थान बनायेगा।

चौकीदार को चोर बोलकर कर रहे भूल

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग चौकीदार को चोर बोल रहे हैं वे ये भूल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है और संसदीय प्रणाली में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • ये लोग देश को जोड़ने ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहे है।
  • जो देश तोड़ने का काम कर रहे हैं उनके हाथों में देश सुरक्षित नहीं रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here