खुर्सीपार में भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट, रात 2.30 बजे घर से उठाकर ले गए बदमाश, जामुल में हाथ-पैर तक तोड़ते तक पिटाई, आईसीयू में भर्ती, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप…

0
421

17 नवंबर 2018 भिलाई। खुर्सीपार के एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ फिर मारपीट की घटना सामने आई है। बीजेपी कार्यकर्ता का नाम प्रशांत तिवारी है। अज्ञात बदमाश उसे रात तकरीबन 2.30 बजे घर से उठाकर अपने साथ ले गए। जामुल में उसके साथ जमकर मारपीट की। बताया गया कि उसके हाथ-पैर तक टूट गए हैं। अभी चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। प्रशांत ने पुलिस बयान में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी लगते ही यंगिस्तान के चेयरमैन व भाजपा नेता मनीष पांडेय के साथ अन्य भाजपा नेता खुर्सीपार थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने मामले में कार्रवाई को लेकर मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया है, जांच भी शुरू कर दी है।


अब तक जांच में ये बातें सामने आई
– अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि प्रशांत तिवारी के घर में तीन अज्ञात युवक आए।
– प्रशांत को कार में बिठाकर जामुल इलाके के शिवपुरी ग्राउंड लेकर गए।
– जामुल शिवपुरी में उसके साथ जमकर मारपीट हुई। मौके पर पांच अन्य लोग थे।
– मनीष पांडेय ने बताया कि प्रशांत के बयान में यह बात भी सामने आई है कि प्रशांत को कांग्रेस के लिए काम करने का ऑफर दिया जा रहा था।
– प्रशांत को वहां मौजूद बदमाश युवक पैसे देकर प्रलोभन दे रहे थे। प्रशांत ने मना तो किया उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
– मारपीट करने के बाद उसे मौके पर ही छोड़ दिया।
– वहीं से डायल-112 की गाड़ी गुजर रही थी। प्रशांत ने उससे मदद मांगी और फिर उसे अस्पताल में दाखिल कराया।

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया आरोप
– भाजपा नेता मनीष पांडेय ने बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले सेक्टर-6 से बीजेपी कार्यकर्ता को किडनैप कर दबाव बनाया। अब मारपीट पर उतारू हो गए हैं।
– मनीष ने कहा, भिलाई में कांग्रेस प्रत्याशी गुंडाराज चलाना चाहते हैं। यहां की जनता समझदार है। एक के बाद एक आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here