चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ भाजपा से पूछे कई सवाल.. बोले- गरीबों की बढ़ती संख्या का जिम्मेदार कौन..?

0
95
रायपुर 18 नवंबर 2018। पूर्व केंद्रीय मंत्री  छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अदूरदर्शी, अक्षम और सही निर्णय लेकर जनहित के योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करा पाने में बीजेपी की सरकार नाकाम रही है। किसी भी सरकार को काम करने के लिए 15 साल का समय कम नहीं होता किन्तु 15 साल पहले जो समस्याएं राज्य में मौजूद थीं, वही आज भी सामान्य तौर पर देखी जा रही हैं। बीजेपी सरकार के मुखिया गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस को कोसते हैं किन्तु वे यह भूल जाते हैं कि छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
महंत ने पूछे सवाल..
  • छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या निरंतर बढ़ रही, जिम्मेदार कौन ?
  • बढ़ती महंगाई और चौपट होता व्यापार।
  • प्रदेष के 90 प्रतिशत किसान दो फसल से वंचित।
  • कुपोषण के लिए बदनाम राज्यों की सुची में शामिल छत्तीसगढ़।
  • युवा, महिला और सर्वहारा वर्ग के लिए काम करेगी कांग्रेस।
सक्ती विधानसभा क्रमांक-35 से कांग्रेस प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. चरणदास महंत ने बीजेपी सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे भारत में सबसे अमीर और सबसे गरीब का अंतर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है। जिस छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, आज यहां के करीब 90 फीसदी किसानों की हालत है कि वे साल में दो फसल भी नहीं ले पाते।
सरकार पर निशाना साधते हुए मंहत ने कहा कि किसानों को सम्मानपूर्वक व कर्जमुक्त जीवन दे सकने में सरकार नाकाम रही है। राज्य और केन्द्र की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई की मार जनता चारों तरफ से झेल रही है। उज्जवला योजना के नाम पर पहले 200 रूपए में गैस कनेक्षन देकर वाहवाही लूट रहे हैं पर सिलेण्डर खाली होने के बाद करीब 1 हजार रूपए रिफलिंग के लिए गरीब कहां से लाएगा? महंगाई ने आम जन-जीवन प्रभावित करने के साथ व्यापारियों का कारोबार चौपट कर दिया है। शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं यथावत हैं। युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सषक्तिकरण के नाम पर जहां बीजेपी छलती आ रही है तो वहीं बच्चों के पोषण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपने चहेते लोगों को उपकृत किया जा रहा है। आज प्रदेश में बाल कुपोषण की दर चिंताजनक रूप से बढ़ रही है और कागजों में ही पोषण दिखाया जा रहा है और इस मामले में छग बदनाम राज्य में शामिल हुआ है।
डॉ. महंत ने कहा है कि कांग्रेस की ओर प्रदेश की जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है और निसंदेह यह परिवर्तन का दौर है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार में गरीब, किसान से लेकर युवाओं, महिलाओं, सर्वाहारा वर्ग के लिए काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here