वित्त आयोग के अध्यक्ष आज पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा, कल पहुंची की आयोग की टीम..

0
167

रायपुर 24 जुलाई, 2019। केंद्रीय वित्त आयोग के अफसरों की एक टीम मंगलवार को रायपुर पहुंच गई है। दिल्ली की नियमित विमान से शाम को पहुंची टीम ने राज्य के अफसरों से प्रारंभिक जानकारी लेने के साथ बैठक के शेड्यूल पर चर्चा की। आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह समेत अन्य सदस्य बुधवार की शाम को आएंगे। पूरी टीम गुस्र्वार तक यहां रहेगी। इस दौरान आयोग की टीम राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, राजनैतिक आदि परिदृश्यों की जानकारी लेंगे। साथ ही राज्य के विकास में रुकावट या बाधा बन रहे तथ्यों से भी अवगत होंगे।

  • आयोग राज्य के पंचायतीराज संस्थानों, ग्रामीण स्थानीय निकायों, शहरी स्थानीय निकायों और राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा।
  • आयोग राज्य में व्यापार और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा।
  • राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक आयोग के समक्ष छत्तीसगढ़ में नक्सल उग्रवाद से मुकाबला विषय पर प्रस्तुतिकरण देंगे।
  • आयोग के समक्ष नया रायपुर परियोजना (अटल नगर) पर भी प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। आयोग नया रायपुर का भी दौरा करेगा।
  • दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को आयोग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ विस्तृत बैठक करेगा।
  • राज्य का वित्त संबंधी प्रस्तुतिकरण आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा और उसके बाद चर्चा की जाएगी।
  • इस दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन का अवलोकन क्षेत्र में करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here