सीजी का पहला पेट्रोल पंप, जहां महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था..

0
72

भिलाई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के डीलर भिलाई मोटर कार कंपनी सेक्टर 10 को पिंक आईलैंड बनाया गया है। सोमवार को फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ स्पंदना पिल्लै एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने इसका उद्घाटन किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे और कनिका जैन

छत्तीसगढ़ में एचपीसीएल की यह पहली डीलर है जहां महिलाओं युवतियों के लिए अलग से फ्यूल देने एवं टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। यही नहीं पेट्रोल भी महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा ही दिया जाएगा।

स्पंदना पल्ली, फेमिना मिस इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा पर नारी शक्ति को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 10 में यह व्यवस्था की गई है। इस मौके पर पेट्रोल पंप के डीलर वीनू जैन, कनिका जैन, अरविंद जैन एचपीसीएल के चीफ रीजनल मैनेजर बृजेश कुमार, सेल्स ऑफिसर कुंदन कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ स्पंदना पिल्ले ने एचपीसीएल के चीफ रीजनल मैनेजर बृजेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.. साथ में डीलर मीनू जैन..