CGPSC टॉपर बताएंगे एग्जाम क्रैक करने का तरीका, स्पेशल वर्कशॉप 10 मार्च को, सभी प्रतिभागियों को निशुल्क दी जाएगी टॉपर्स की आंसरशीट…

0
119

06 मार्च 2019, रायपुर। छत्ती्सगढ़ स्टूडेंट ग्रुप और गुजराती शिक्षण संस्थाशन के संयुक्ता तत्वा्धान में निशुल्की सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमीनार की विशेषता ये है कि यहां हाल ही में सीजीपीएसी की परीक्षा में टॉपर रहे और अब डिप्टीा कलेक्‍टर बन चुके प्रशांत कुशवाहा और सेकंड टॉपर गौतम चंद पाटिल युवाओं को गाइडेंस देंगे। इस वर्कशॉप में कोई भी स्टूडेंट हिस्सा ले सकते है। 10 मार्च को इस वर्कशॉप का आयोजन 11 बजे से रायपुर के पंडरी-देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल के हॉल में होगा। यह सेमीनार पूरी तरह से निशुल्क है।

यहां टीचर्स स्टूडेंट को बताएंगे क्या पढ़ें, कैसे पढ़ें, कितना पढें, कहां से पढ़ें, नोट्स कैसे बनाएं इसके अलावा कौन सी वेबसाइट या एप्प की मदद से बिना कोचिंग तैयारी की जा सकती है ये भी बताया जाएगा। इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेनशन अनिवार्य है इसमें अपना नाम, प्रोफेशन और क्वालिफिकेशन लिखकर 9179064074 पर एसएमएस या वॉट्सअप कर सकते हैं।

पहली बार ये होगा फायदा

  • इस वर्कशॉप का मकसद ऐसे युवाओं को गाइडेंस देना है जिनके मन में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को लेकर कई सवाल होते हैं।
  • हर सवाल का जवाब सबजेक्टक एक्सपर्ट देंगे।
  • यहां पहली बार स्टूडेंट्स को पिछले 5 सालों के सीजीपीएससी के क्वेश्चन पेपर दिए जाएंगे।
  • इतना ही नहीं यहां टॉपर्स के मॉक टेस्ट की आंसरशीट, सीजीपीएससी का सिलेबस भी पेन ड्राइव के जरिए फ्री में दिए जाएंगे।
  • इसके लिए पेन ड्राइव स्टूहडेंट्स को अपने साथ लानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here