CGPSC Civil Judge Recruitment 2020: सिविल जज के 32 पदों के लिए निकली भर्ती.. जाने कैसे करें आवेदन..

0
152

रायपुर। CGPSC Civil Judge Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते हुए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए ऑनलाइन आआवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी। सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2020 है। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित प्रारंभिक परीक्षा 17 मई, 2020 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जानी है। आयोग द्वारा कुल 32 पद निर्धारित किए गए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य और इंटरव्यू पास करना होगा। उम्मीदवार का फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 15 अंक का आयोजित होता। परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है।

सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती 2020: कुल पद विभाग –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पद का नाम – सिविल जज कुल पद – 32 पद सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती

2020: महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 4 मार्च

2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 अप्रैल

2020 सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती 2020: पात्रता शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से लॉ में स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमों के अनुसार ऊपरी सीमा में छूट दी गई है।

सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया सिविल जज पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च से 2 अप्रैल तक

ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती 2020: वेतन अंत में चयनित उम्मीदवारों को वेतन 27,700 रुपए से 44,770 रुपए में मिलेगा।