CG PSC 2018 का रिजल्ट घोषित.. बिलासपुर के अनीता सोनी बनी टॉपर.. यहां एक क्लिक पर देखिए पूरे परिणाम…

0
282

रायपुर 21 जनवरी, 2020। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2018 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में अनिता सोनी ने टॉप किया है। इस बार टॉप-10 में 6 लड़कियों ने जगह बनाई है। अनिता सोनी ने पीएससी में टॉप किया है, दूसरे स्थान पर श्रीकांत कोरम, महेश्वरी तिवारी ने तीसरा, तो चौथा स्थान राहुल शर्मा और सृष्टि तिवारी को पांचवां स्थान मिला है। मेरिट सूची में छठे स्थान पर मृणमयी शुक्ला, सातवें स्थान पर राज तिवारी, आठवें स्थान पर अभिसार पांडेय, नौंवे स्थान पर रागिनी सिंह और 10वें स्थान पर भूमिका देसाई आई हैं।

टॉप -10 की सूची को क्रम से समझिए

  • प्रथम स्थान पर अनीता सोनी
  • श्रीकांत कोरम को द्वितीय स्थान
  • महेश्वरी तिवारी को तीसरा स्थान
  • राहुल श्र्मा को चौथा स्थान
  • श्रृष्टि देवांगन को पांचवा स्थान
  • राज तिवारी को सांतवा स्थान
  • अभिसार पांडे को आठवां स्थान
  • रागिनी सिंह को नौंवा स्थान
  • भूमिका देसाई को दसवा स्थान

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

परिणाम देखने इस लिंक पर करें क्लिक-

http://www.psc.cg.gov.in/pdf/RESULT/DML_SSE_2018.PDF

गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग ने कुल 814 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। पीएससी 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसमें कुल 4128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा में कुल 821 परीक्षार्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। 30 दिसंबर से इंटरव्यू का दौर शुरू हुआ और आज तक इंटरव्यू चला और इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत बाद ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया।