CG Metro Special: आखिर क्यों पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से मिलने…

0
1631

रायपुर 9 जुलाई, 2020। कांग्रेस के दिग्गज नेता व कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भोपाल में मुलाकात के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कुछ लोगों ने यह तक दावा कर दिया कि टीएस बाबा सिंधिया की राह पर चल रहे हैं। अफवाहों के बाजार में सिंधिया और बाबा की मुलाकात पर राजनीतिक रंग चढऩे लगा है। इसी बीच सांसद सिंधिया ने यह कहते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि ये सिर्फ दो राजघरानों के बीच होने वाली औपचारिक मुलाकात थी। इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।

भोपाल में मिले थे दोनों नेता

तीन जुलाई को भोपाल में दोनों नेता एक दूसरे से मिले थे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई थी। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि टीएस बाबा कहीं सिंधिया के रंग में न रंग जाएं। इन बातों को कोरा बताते हुए सांसद सिंधिया ने सीजी मेट्रो की टीम से चर्चा करते हुए बताया कि 29 जून को टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन स्वर्गीय मोहिनी सिंह राणा जी का देहांत हो गया था। इसलिए उनकी टीएस सिंहदेव से मिलने की इच्छा थी। जब भोपाल आए तो उनसे सामान्य भेंट हुई है। लोग बेवजह हर बात को राजनीति से जोड़ देते हैं।