सीजी मेट्रो की मुहिम आखिरकार रंग लाई.. स्टूडेंट्स के सामने चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डाले हथियार.. अब 76 से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए कल से काउंसलिंग शुरू…

0
67

रायपुर 14 अक्टूबर, 2019। फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए नीट में 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों के जोर के सामने चिकित्सा शिक्षा विभाग को हथियार डालने पड़े। फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कल से काउंसलिंग शुरू करने जा रही है जिन छात्रों का नीट में 76 अंक से कम अंक मिले हैं उन स्टूडेंट्स का काउन्सलिंग कल यानी 15 अक्टूबर शाम 4:00 से 18 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे तक काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी।बता दें चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। प्रथम चरण की कॉउंसलिंग 19 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रथम चरण की कॉउंसलिंग हुई थी। दो महीने की एडमिशन प्रोसेस के दौरान उन्हें गुमराह किया गया न सिर्फ गुमराह किया गया बल्कि उन्हें फिजियोथैरेपी कोर्स में रजिस्ट्रेशन नहीं करने दिया गया था। लेकिन अब सीजी मेट्रो की मुहिम के साथ और छात्रों के दबाव में रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों को एक बार फिर मौका मिल रहा है।

गौरतलब है कि फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा में न्यूनतम अर्हता निर्धारित नहीं की गई थी। इसके बावजूद चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेबसाइट में 76 प्राप्तांक से कम के विद्यार्थियों का प्रथम चरण में पंजीयन नहीं हो पा रहा था।

विद्यार्थियों का प्रतिनिधि मंडल लगातार चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री व सचिव स्तर के अधिकारियों से अपनी समस्या को अवगत कराता रहा। इसी का असर है कि अब नीट में शून्य प्राप्तांक व 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी भी दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य अब बी.पी.टी. पाठ्यक्रम हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेबसाइट में आनलाईन पंजीयन करा सकेंगे।

यह पंजीयन प्रक्रिया दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगी एवं 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक रहेगी। विद्यार्थी अपना पंजीयन कर सकते हैं।

फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वेबसाइट पर देख सकते है।