सीजी मेट्रो ब्रेकिंग: सूत्रों के मुताबिक 15 संसदीय सचिवों के नाम फाइनल.. कभी भी हो सकती हैं घोषणा.. इन्हें मिल सकता हैं पद.. देखें एक्सक्लूसिव सूची..

0
1963

रायपुर 13 जुलाई, 2020। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के 12 मंत्रियों के साथ काम करने के लिए अब 12 संसदीय सचिवों की नियुक्ति होने जा रही है। कल शाम चार बजे सीएम हाउस में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 12 संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिये है। संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा अब से कुछ ही देर में कर दी जाएगी।

ये बनाए जा सकते हैं संसदीय सचिव

  • शकुंतला साहू-कसडोल,
  • यूडी मिंज- कुनकुरी,
  • पारसनाथ राजवाड़े- भटगांव,
  • विकास उपाध्याय- रायपुर पश्चिम
  • दलेश्वर साहू- डोगढ़गांव,
  • अम्बिका सिंहदेव- बैकुंठपुर,
  • रामकुमार यादव- चंद्रपुर,
  • शिशुपाल सोरी- कांकेर,
  • रश्मि सिंह- तखतपुर,
  • गुरुदयाल बंजारे- नवांगढ़,
  • चिंतामणी महाराज- सामरी,
  • कुवर निषाद – गुंडरदेही
  • चंद्रदेव राय- बिलाईगढ़
  • इंद्र शाह मांडवी- मानपुर मोहला,
  • रेखचंद जैन- जगदलपुर,

बता दें संसदीय सचिव पद पर उन क्षेत्रों के विधायकों को महत्व दिया गया है जिन जिले या संभागों का सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं है। यानी जिन जिलों में मंत्री नहीं हैं या कम हैं वहां के विधायकों को इस पद पर महत्व दिया गया है। वर्तमान में मंत्रिमंडल के सदस्यों पर नजर डालें तो दुर्ग, सरगुजा, कवर्धा, रायगढ़, कोरबा, रायपुर और बस्तर जिले के नेताओं को महत्व दिया गया है। यानी कि शेष बचे जिलों के नेता ही संसदीय सचिव बनाए गए है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल, स्पीकर डा.चरणदास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और वरिष्ठ मंत्रियों के बीच लगभग छह घंटे की बैठक के बाद संसदीय सचिवाों और निगम-मंडल आयोगों के नाम तय किए गए थे। सभी चयनित नामों को पार्टी आलाकमान के पास अप्रुवल के लिए भेजा गया था। जातिगत समीकरण तथा क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर सूची तैयार की गई है।