CG BOARD EXAM : रेगुलर छात्रों के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई गई.. जानें कब तक भर सकते हैं एडमिशन फॉर्म..

0
73

रायपुर 16 दिसम्बर, 2020। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ भरवाएं जाने की और कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा यह निर्णय स्कूलों के प्राचार्याें से प्राप्त आवेदनों और कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ भरवाएं जाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर और कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के लिए पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क के साथ अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई थी।

तिथि वृद्धि के बाद अब नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ 31 दिसम्बर तक जमा किए जा सकेेंगेे। इसी प्रकार कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क साथ आवेदन पत्र के साथ आवेदन 31 दिसम्बर तक जमा होंगे।