केंद्र ने छत्तीसगढ़ के हिस्से से केरोसिन का कोटा 38% घटाया, सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा लेटर..

0
73

रायपुर 29 जून, 2019। केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव किया है। पीडीएस के बाद केरोसिन आवंटन में कमी कर दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ को मिलने वाला केरोसिन कोटा को कम कर दिया है। छत्तीसगढ़ में केरोसिन का कोटा 28764 Kl था लेकिन अब 17880 Kl आया है। इस प्रकार 10884 Kl कोटा कम कर दिया गया है। यानी 38% की कटौती की गई है। बावजूद इसके सीएम ने नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी कि छत्तीसगढ़ के लिए मिट्टी तेल का कोटा बढ़ा दीजिए। लेकिन मोदी सरकार ने मिट्टी तेल का कोटा दूसरी तिमाही में 38% घटा दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इससे पहले 26 मार्च को भी पीएम मोदी को पत्र लिखा था उसमें बताया था कि पीडीएस केरोसिन के आवंटन में कटौती के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर की अधिक दर तथा प्रदेश में एलपीजी की प्रदाय सुविधा सीमित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक रिपीलिंग दर नगर न होने की जानकारी के साथ-साथ राज्य में वार्षिक की रोशनी आवंटन को 1.1 लाख किलो लीटर से बढ़ाकर 1.58 किलो लीटर का अनुरोध किया गया था। लेकिन राज्य के पीडीएस केरोसिन के आवंटन में वृद्धि के बजाय 2019-20 के द्वितीय तिमाही के लिए केंद्र सरकार से आवंटित केरोसिन कोटा को 38% तक कम कर दिया है लगभग 10884 किलो लीटर केरोसिन को कम किया गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

सीएम भूपेश ने अपनी लेटर में यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य में एलपीजी का कवरेज 94% और 99% होने के बावजूद इन राज्यों में केरोसिन की कटौती 0 और 33% की गई है। गुजरात बिहार और उड़ीसा में एलपीजी का कवरेज छत्तीसगढ़ के समकक्ष होने के  बावजूद इन राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के केरोसिन आवंटन में काफी अधिक कटौती की गई है जिस को ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है।
प्रस्ताव में कहा गया कि सिंगल सिलेंडर कनेक्शन वाले राशन कार्ड धारियों को पीडीएस केरोसिन के लिए अपात्र नहीं माना जाए।

छत्तीसगढ़ राज्य जहां एलपीजी का कवरेज राष्ट्रीय औसत तथा अन्य राज्यों की तुलना में कम है वहां राज्य सरकार के प्रस्ताव अनुसार केरोसिन का आवंटन निर्धारित किया जाए
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए केरोसिन आवंटन की कटौती को वापस लेने के लिए प्रतिवर्ष 1.5 100000 किलो लीटर केरोसिन का आवंटन जारी करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश के सभी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पीडीएस के जरिए आवश्यकता अनुसार केरोसिन सुगमता से प्राप्त हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि केरोसिन आवंटन की विसंगतियों को अवगत होकर प्रधानमंत्री राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर शीघ्र दिशा निर्देश देंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा था। जिसमें छत्तीसगढ़ में केरोसिन कोटा बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन दूसरे अलॉटमेंट में भी केरोसिन कोटा को 38 प्रतिशत कम कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here