केंद्र का आदेश.. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 जुलाई तक रहेंगे बंद.. टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ को भी बुलाने पर मनाही.. वर्क फ्रॉम होम के दिये निर्देश.. पढ़े पूरा आदेश…

0
10500

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक लेटर जारी किया है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अनलॉक-2 के दौरान सभी स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखा जाए। इसके साथ ऑनलाइन, दूरवर्ती शिक्षा को स्वीकृति देते हुए इसके लिए शैक्षिक संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही इस कार्य के लिए आवश्यक शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्रों को वर्क फ्रॉम होम से काम करने की सलाह दी है। इसके अलावा कहा गया है कि यदि संभव हो सके तो इन कार्यों के लिए स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ को ना बुलाया जाए। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि इस आदेश का सुनिश्चित किए जाए और कठोरता से लागू कराया जाए।

पढ़ें पूरा आदेश…