CBSE के आरओ पहुंचे भिलाई, KH मेमोरियल का किया विजिट, बोर्ड स्टूडेंट्स से मुलाकात कर दिए टॉपर बनने के टिप्स, और भी बहुत कुछ हुआ…

0
120

18 जनवरी 2019, भिलाई। सीबीएसई के आरो, भुवनेश्वर टी. माटे ने शुक्रवार 18 जनवरी को जवाहर नगर स्थित केएच मेमोरियल स्कूल और केएच केसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षकों से स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने केएच केसल के बच्चों में विशेष दिलचस्पी ली। नर्सरी केजी वन, केजी टू के बच्चों से उन्होंने कई प्रश्न पूछे। बच्चों के जवाब से भी काफी खुश और प्रभावित हुए। नन्हें बच्चों को सही तरीके से शिक्षित करने के लिए उन्होंने वहां की शिक्षकों को बधाई दी।

इससे पूर्व श्री माटे के आगमन पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, वाइस प्रिंसिपल मैडम पुण्यवती रेड्डी सहित बच्चों ने उनका फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। श्री माटे ने स्कूल का भ्रमण कर क्लास के बच्चों से बातचीत की। खासकर 10 वीं और 12 वीं के बच्चों से उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में पूछा। स्कूल के शिक्षकों से भी उन्होंने बात की तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट लाने के कुछ टिप्स भी दिए। यहां से श्री माटे केएच केसल पहुंचे। स्कूल की बाउंंड्रीवॉल पर बने कार्टून चित्रों को उन्होंने बड़े ध्यान से देखा और अपनी खुशी जताई। नर्सरी, केजी वन, केजी टू के बच्चों के लिए बनाए गए क्लास रूम को देखा और सजावट की प्रशंसा की। नन्हें बच्चों से उन्होंने कई सवाल किए जिसका जवाब बच्चों ने आसानी से दे दिया। बच्चों के सवाल सुनकर श्री माटे बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने वहां की शिक्षकों को भी बधाई दी और थैंक्यू कहां। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे स्कूल के बच्चों के जवाब सुनकर काफी प्रभावित हुए हैं। जामुल में प्रारंभ हो रहे नए स्कूल केएच इंटरनेशनल की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए बधाई दी।

प्रिंसिपल मैडम विभा झा के अनुरोध पर उन्होंने स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आने का आश्वासन दिया। अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा श्री माटे का अभिनंदन स्मृति चिन्ह दे कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स और स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here