CBSE डेट शीट 2020: 10वीं और 12वीं बोर्ड एक्जाम के लिए जाने कब जारी होगी डेट शीट

0
62

CBSE 10th 12th Date Sheet 2020: साल 2020 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को एग्‍जाम डेटशीट का इंतजार है। CBSE बोर्ड, जल्‍द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर सकता है।

हालांकि, सीबीएससी बोर्ड की डेटशीट (CBSE Class 10 and 12 date sheet for 2020) जारी करने को लेकर कई संभावित तारीखों और टाईमलाइन के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बारे में अब तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

पिछले साल बोर्ड ने कई बदलाव क‍िए थे, जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है क‍ि साल 2020 में आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 10 and 12 date sheet for 2020) के ल‍िये डेटशीट इस साल जल्‍दी ही जारी की जाएगी। साल 2019 से पहले सीबीएससी (CBSE) बोर्ड, मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिये जनवरी में डेटशीट जारी कर देता था। यह उसका सेट पैटर्न था और इसी के अनुसार साल दर साल एग्‍जाम शेड्यूल जारी क‍िए जाते रहे।

साल 2018 में 10वीं और 12वीं की डेटशीट (CBSE 10th 12th date sheet) 10 जनवरी को रिलीज की गई थी। इसी तरह साल 2017 में 9 जनवरी को और साल 2016 में 3 जनवरी को परीक्षा का शेड्यूल जारी क‍िया गया।

लेकिन साल 2019 की परीक्षा (CBSE Board Examination 2019) के लिये 23 दिसंबर 2018 को ही शेड्यूल या डेटशीट जारी कर द‍िया गया। क्‍योंकि कॉलेजों में दाखि‍ले की प्रक्रिया को देखते हुए बोर्ड एग्‍जाम को मार्च की बजाय फरवरी मध्‍य में श‍िफ्ट कर द‍िया गया था। दरअसल, परीक्षा पहले कराने का फैसला दिल्‍ली हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद ल‍िया गया, ज‍िसमें हाई कोर्ट ने कहा था क‍ि र‍िजल्‍ट में होने वाली देर के कारण बहुत से छात्र एडमिशन के अवसर से चूक जाते हैं। ऐसे में CBSE ने साल 2019 से परीक्षा पहले आयोजित करने का फैसला ल‍िया। बता दें कि‍ आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 1 या 2 मार्च को शुरू हो जाती थी।

कब आएगी डेटशीट:

सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने साल 2020 की बोर्ड परीक्षा के ल‍िये डेटशीट तैयार कर ली है और वह नवंबर में कभी भी इसे जारी कर सकता है। कुछ मीडिया र‍िपोर्ट में यह भी बात कही जा रही है क‍ि सीबीएससी बोर्ड की प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षाएं (CBSE Board practical) द‍िसंबर में आयोज‍ित हो सकती हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकार‍िक नोटिफिकेशन जारी नहीं क‍िया गया है। प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के ल‍िये CBSE बोर्ड अपने संबद्ध स्‍कूलों को शेड्यूल भेजेगा।

सीबीएसई 10 वीं डेट शीट 2020 & सीबीएसई एग्जाम डेट 2020:

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों को कुछ बिंदुओं को जानना चाहिए। आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से जा सकते हैं:

  • आपको SBSE 10 वीं डेट शीट 2020 डाउनलोड करनी होगी।
  • भविष्य के लिए CBSE Date Sheet 2020 का प्रिंटआउट लें।
  • बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र होना चाहिए।
  • प्रवेश पत्र संबंधित स्कूलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। आगे के उपयोग के लिए 3-4 प्रिंटआउट लें।
  • जैसा कि आप जानते हैं कि तैयारी के लिए आपके पास पर्याप्त समय है। तो तैयारी शुरू करें।
  • इंटरनेट सर्फिंग में अपना समय बर्बाद न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ज्यादा समय नहीं बिताएं।
  • तैयारी के लिए उचित कार्यक्रम बनाओ।
  • आपको परीक्षा कक्ष में अतिरिक्त पेन और पेंसिल लेनी होगी।