ब्रेकिंग: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द.. ICSE के एग्जाम भी नहीं होंगे.. सुप्रीम कोर्ट में लगी थी याचिका..

0
1489

नई दिल्ली/रायपुर। देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सभी एग्जाम के शेड्यूल बिगड़ा है। इस बीच CBSE बोर्ड से बेहम महत्वपूर्ण खबर आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होनी थीं। परीक्षाएं रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सीबीएसई को आज अपना फैसला सुनाना था। परीक्षा रद्द होने की जानकारी सॉलिसिटर जनलर तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दी है।

  • कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार महता सीबीएसई का पक्ष रख रहे हैं। इससे पहले मामले में 23 जून को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया था।
  • कहा जा रहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को पास करेगा।
  • कक्षा 12वीं में बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (कोर), हिंदी (इलेक्टिव), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई हैं।
  • इसके साथ ही कोर्ट में तुषार महता ने कहा है कि आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
  • आईसीएसई ने छात्रों की लिखित परीक्षा का विकल्प देने से इनकार कर दिया है। अब बोर्ड के इस फैसले का असर इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ना तय है।
  • ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2020), जेईई मेंस (JEE 2020) और नीट परीक्षा (NEET 2020) भी स्थगित हो सकती हैं।
  • दरअसल इन सभी परीक्षाओं का आयोजन भी जुलाई में ही होगा। ऐसे में अगर सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं तो इन परीक्षाओं की तारीख टलना भी तय है।
  • ऐसा इसिलए क्योंकि देशभर में लाखों की संख्या में छात्र सीटीईटी, जेईई मेंस और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में बैठते हैं।
  • इनका आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों में परीक्षा केंद्रों में होता है। ऐसे में विभिन्न इलाकों से आने वाले छात्रों को वायरस की चपेट में आने से रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
  • इसके साथ ही 23 अगस्त को प्रस्तावित जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर भी कुछ बदलाव हो सकता है।