छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: प्रोफेसर ने FIR वापस लेने का बनाया दबाव.. कलेक्टर ने प्रोफेसर को किया निलंबित.. कार्रवाई के भी निर्देश…

0
102

जशपुर। छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में विधायक का साला आरोपी नितेश भगत की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित छात्रा ने शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता प्रदीप भगत पर FIR को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले में जशपुर कलेक्टर ने व्याख्याता प्रदीप भगत को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात भी कही है।

छेड़छाड़ मामले में प्रोफेसर पर कार्रवाई के निर्देश

पीड़िता ने बताया कि, शिक्षक प्रदीप भगत गांव का ही रहने वाला है, जो उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। उसने बताया कि शिक्षक प्रदीप भगत उस पर दबाव बनाने के लिए उसके बड़े पिता पर अर्नगल आरोप भी लगा रहा है। पीड़िता ने एक बार फिर शिक्षक पर पंचायत आयोजन के दौरान आरोपी से 50 हजार रूपए जुर्माना वसूल करने का आरोप लगाया है। इस पर कलेक्टर ने जुर्माना वसूलने के मामले में जांच के बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की बात भी कही है।

प्रदीप भगत को निलंबित करने का निर्देश’

मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पीड़ित छात्रा पर दबाव बनाने और पंचायत में जुर्माना वसूलने के आरोप में शिक्षक प्रदीप भगत को निलंबित करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह मामला उनके संज्ञान में आया था। इस पर उन्होनें तत्काल DEO को निर्देश जारी किया है। वहीं एसपी शंकरलाल बघेल का कहना है कि, ‘छेड़छाड़ के इस पूरे मामले में जांच के बाद अलग से कार्रवाई की जाएगी’।