लॉकडाउन में राशन बांटना विधायक शैलेष पांडेय को पड़ा मंहगा.. सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ FIR.. क्यों यहां पढ़ें..

0
90

बिलासपुर 29 मार्च, 2020। विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, राशन लेने लोगों की भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, और धारा 269, 188 के तहत विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बता दें, लॉक डाउन के चलते विधायक शैलेष पांडेय जरूरतमंद लोगों को अपने बंगले से राशन के पैकेट का वितरण कर रहे थे, इस बात की जानकारी आज लोगों को हुई, तो वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, समय के साथ उनके सरकारी बंगले में राशन लेने जरूरतमंदों की भीड़ टूट पड़ी, इस बीच विधायक शैलेष पाण्डेय ने राशन देने सरकारी बंगला खोल दिया। लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।