रिसाली को निगम के लिए जोन के पार्षदों का बड़ा फैसला, जब तक रिसाली का एजेंडा MIC और सामान्य सभा में नहीं आता, तब तक पार्षद नहीं जाएंगे भिलाई निगम की बैठक में…ये भी फैसले लिए

0
77

13 जुलाई 2019 भिलाई। नगर निगम भिलाई के रिसाली जोन के पार्षदों ने रिसाली निगम बनाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिए हैं। शनिवार को रिसाली जोन के पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में तय किया कि, जब तक रिसाली को नगर निगम का प्रस्ताव सामान्य सभा और एमआईसी में नहीं आ जाता, तब तक भिलाई निगम के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। रिसाली जोन से दो एमआईसी मेंबर केशव बंछोर और नरेश कोठारी आते हैं।

उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि किसी भी एमआईसी की बैठक में शामिल नहीं होंगे, जब तक रिसाली निगम नहीं बन जाता। गौरतलब है कि पिछले दिनों एमआईसी की बैठक हुई थी। तब केशव बंछोर और नरेश कोठारी ने बठक का बहिष्कार कर दिया था। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के ऐलान के बाद रिसाली निगम बनाने के लिए कवायद शुरू हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here