खुदको नक्सली बताकर ग्रामीणों से करते थे अवैध वसूली.. छह फर्जी नक्सली गिरफ्तार.. पिस्टल, वॉकी टॉकी समेत कई हथियार बरामद..

0
94

29 नवंबर 2019 गरियाबंद। ​गरियाबंद जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि 6 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को नक्सली बताकर ग्रामीणों से पैसों की अवैध वसूली करते थे।

एक सरपंच से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की अवैध वसूली कर ली थी।पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, वॉकी-टॉकी समेत अन्य हथियार भी बरादम किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जडजड़ा सरपंच से आरोपियों ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। खुद को नक्सली बताकर आरोपियों ने सरपंच को धमकाया और 2 लाख मे से डेढ़ लाख रुपये वसूल चुके थे ।

इसके अलावा अन्य ग्रामीणों से भी वे लगातार अवैध वसूली कर रहे थे।आरोपियों के पास से पुलिस ने भरमार, एयरगन, पिस्टल सहित वॉकी टॉकी भी बरामद किया है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए 6 में से एक आरोपी नाबालिग है।जंगल में पैसा लेते आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।आरोपियों से पुलिस क्षेत्र में अवैध वसूली और लूट की दूसरे वारदातों में भी पूछताछ कर रही है।

आरोपी खुद को नक्सली बताकर क्षेत्र के लोगों को धमकाते थे और उनसे पैसों की मांग करते थे।इनके पास हथियार होने के कारण लोगों में भी इनकी दहशत थी। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने को गरियबन्द पुलिस ने बड़ी सफलता माना है।