Bypoll election results 2019: छ्त्तीसगढ़, केरल समेत चार प्रदेश की चार सीटों पर आएंगे नतीजे.. दंतेवाड़ा में कांग्रेस आगे तो हरीमपुर में बीजेपी..

0
70

Bypoll election results 2019: आज छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आएंगे। इन सीटों लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था और आज मतगणना शुरू हो गई। चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट में उपचुनाव कराए गए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था। हमीरपुर उपचुनाव में नौ प्रत्याशी हैं, जिनमें भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से मनोज कुमार प्रजापति और बसपा से नौशद अली हैं।

केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 13 उम्मीदवार उतरे हैं। यहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव की जरूरत पड़ी। मणि ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। सत्तारूढ़ एलडीएफ अपनी सहयोगी राकांपा के नेता मणि सी कप्पन को ही अपना समर्थन दे रही है जबकि केरल कांग्रेस के जोस टॉम पुलिक्कुनल कांग्रेस नीत यूडीएफ के उम्मीदवार हैं। भाजपा के कोट्टायम जिले के अध्यक्ष एन हरि राजग के उम्मीदवार हैं। मतदान की शुरुआत में यूडीएफ उम्मीदवार पुलिक्कुनल, एलडीएफ उम्मीदवार कप्पन और मणि की पत्नी तथा बेटे जोस के मणि ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में सत्ताधारी दल कांग्रेस निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी से 6932 मतों से आगे है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की देवती कर्मा भाजपा की ओजस्वी मंडावी से 6वें राउंड में करीब 7 हजार वोटों से आगे चल रही है। मतगणना कुल 14 मेजों पर 20 चक्रों में होगी।

हमीरपुर उपचुनाव: दो राउंड की काउंटिंग खत्म, भाजपा 900 वोट से आगे

हमीरपुर उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक दो राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह 900 वोट से आगे। मतगणना में पार्टियों की स्थिति इस तरह से है… भाजपा -3424, सपा-2521, बसपा-1996, कांग्रेस-1708

23 सितंबर को हुए इस उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में शुरू हुई। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें भाजपा के युवराज सिंह, बसपा के नौशाद अली, सपा के डॉ. मनोज कुमार प्रजापति और कांग्रेस के हर दीपक निषाद प्रमुख हैं।