रायपुर में व्यापारी के बेटे का अगवा: लड़की का फेक आईडी बनाकर युवक को मिलने बुलाया और उठा ले गए बदमाश.. तीन आरोपी गिरफ्तार…

0
64

रायपुर 22 अक्टूबर, 2020। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बदमाशों ने सिविल लाइंस क्षेत्र से बुधवार देर रात एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर निवासी एक कारोबारी के बेटे सोहेल खान को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद परिजनों के पास कॉल किया और फिरौती की रकम मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई।

वारदात में चार आरोपी शामिल

सारी रात की गई कोशिशों के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक भाटागांव और दो को गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मौदहापारा निवासी अमीन अली, पीयूष रामचुरा और खमतराई निवासी फ्रांसिस मांझी शामिल है।

लड़की बनकर झांसे में लिया

सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि किडनैपर ने कारोबारी के बेटे से इंस्टाग्राम में लड़की की फेक आइडी बनाकर दोस्ती की। इसी आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया और बुधवार की रात शंकर नगर स्थित प्रिज्म मेडिकल के सामने से अपहरण कर अपने साथ ले गए।

रात भर बदमाशों की घेराबंदी करती रही पुलिस

कॉल करने वाले बदमाश ने सोहेल को छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपयों की मांग रखी। इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई। रात में ही बदमाशों को पकड़ने की योजना तैयार की गई और उनकी घेराबंदी को लेकर अलग-अलग टीम तैयार कर ली गई।

बदमाशों ने फिरौती की रकम देने भाठागांव बुलाया

बदमाशों ने फिरौती की रकम देने के लिए वालफोर्ट सिटी के पास भाठागांव बुलाया। इसके बाद परिवार का सदस्य बनकर पुलिसकर्मी पहुंच बताई गई जगह पर पहुंच गया इसी दौरान कार से रुपए लेने पहुंचे आरोपी मौदहापारा निवासी आमीन अली तो पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।

घटारानी के पास जंगल में पीछा कर सोहेल को छुड़ाया

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटारानी मार्ग स्थित जंगल में घेराबंदी की। आरोपियों को वाहन चिन्हित किया, लेकिन भनक लगने से वह स्विफ्ट कार से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो रास्ते में एक आरोपी चलती कार से कूदकर भाग निकला। जबकि कार में सवार अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और सोहेल को उनके चंगुल से बचा लाए।