4 महीने बाद बसों का संचालन हुआ शुरू, पर यात्रियों में नहीं दिखी दिलचस्पी, सीटें रही खाली…

0
290

रायपुर 6 जुलाई 2020 4 महीने बाद कोरोनाकाल के बीच रविवार से बसों का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन पहले दिन यात्री ही नहीं मिले। हालत यह रही कि सुबह 8.30 से 12 तक 3 बसें चली । इन तीनों बसों में एक-एक यात्री ही सवार थे। कुशवाहा ट्रैवल्स के संचालक सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि 11 बसों की आवाजाही रविवार को हुई जिसमें 16 लोगों ने यात्रा की। 

सुबह से देर शाम तक विभिन्न कंपनियों के बसों के कर्मचारी बस स्टैंड में मौजूद थे। सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक करीब 100 से अधिक कर्मचारी बस स्टैंड पर मौजूद थे जबकि यात्रियों की संख्या 10 थी।

बस स्टैंड के दुकानदारों ने दुकानें खुली रखी थी। लेकिन यात्रियों के नहीं आने से वे काफी निराश थे। कई दुकानदारों ने बताया कि दुकानें खोलने में कोई फायदा नहीं है। यात्रियों के नहीं आने से दुकानों का किराया पटाने में भी परेशानी होगी।