सोलन में होटल की बिल्डिंग गिरने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 13 जवान समेत एक नागरिक की गई जान..

0
65

15 जुलाई 2019, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में एक होटल की बिल्डिंग गिरने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, इसमें 13 सेना के जवान हैं जबकि एक नागरिक है जिसकी मौत हो गई है। बता दें कि इमारत गिरने के हादसे में 42 लोग जिसमें 30 सेना के जवान, 12 नागरिक मलबे में फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया या है लेकिन हादसे में सेना के 13 जवान और एक नगारिक की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन के कुमारहट्टी में में हुए हादसे की जुडिशियल इंक् वारी के आदेश दिए हैं।

हादसे पर क्या बोले हिमाचल के सीएम

हादसे पर क्या बोले हिमाचल के सीएम

  • सीएम कहा कि इस मामले में पूरी जांच होगी, उन्हें सूचना मिली है कि ये भवन नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया था, अगर जांच में ये बात सामने आई तो निश्चित तौर पर इसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
  • जयराम ने कहा कि जवानों के बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • उन्होंने अपना सरकारी हेलिकाप्टर भेजा और सुन्नी से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जरूरी सामान मंगवाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है एनडीआरएफ की टीम

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है एनडीआरएफ की टीम

  • एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
  • उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिदल, सांसद सुरेश कश्यप, सामाजिन न्याय मंत्री राजीव सहजल भी थे।
  • बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में ढाबा चल रहा था, जहां 34 जवान खाना खाने के लिए रुके हुए थे।
  • घायल जवान सुरजीत ने बताया कि वह ढाबा में खाना खा रहे थे तो आचानक धरती हिली ओर एकदम से पूरी इमारत गिर गई।
  • इसके बाद उन्हें कोई पता नहीं चला।
  • उन्होंने बताया कि उनके साथ 30 आर्मी के जूनियर ऑफिसर व चार आर्मी जवान शामिल थे।
छुट्टी के दिन लंच करने के लिए होटल पहुंचे हुए थे जवान

छुट्टी के दिन लंच करने के लिए होटल पहुंचे हुए थे जवान

  • सभी डगशाई बटालियन के जवान हैं और रविवार का दिन होने के कारण सभी ने लंच बाहर करने का प्लान बनाया था।
  • सोलन के उपायुक्त केसी चमन का कहना है कि इमारत कैसे गिरी यह जांच का विषय है। हम जांच करेंगे।
  • यह बिल्डिंग 2009 में बनाई गई थी। पिछले दिनों एक मंजिल और बढ़ाई गई थी।
  • मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
  • बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मालिक साहिल कुमार का परिवार भी यहीं रहता था।
  • गनीमत रही कि हादसे के वक्त बच्चे बाहर खेल रहे थे लेकिन साहिल की पत्नी मलबे में दब गई थी जिसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here