भिलाई के इस बिल्डर ने बीएसपी के रिटायर्ड कर्मी को लगाया लंबा चूना, आखिरी में न जमीन मिली और न पैसा…आप रहे सावधान

0
120

21 अगस्त 2019 भिलाई। दुर्ग-भिलाई में जमीन का कारोबार करने वाले कॉलोनाइजर लोगों को ठगने का भी काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला अनुष्ठा रेसीडेंसी का सामने आया है। रेसीडेंसी के संचालक ने सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मचारी से लाखों की धोखाधड़ी की है। इस बिल्डर के खिलाफ मंगलवार को पुलगांव पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने आमदी नगर हुडको निवासी 64 वर्षीय दिगंबर पाटिल की शिकायत पर कॉलोनाइजर जुनवानी के रहने वाले राघवेंद्र दास वैष्णव के खिलाफ जालसाजी के केस दर्ज किया है।
– दिगंबर ने बताया कि वे वर्ष 2013 में बीएसपी से तकनिशियन के पद से रिटायर हुए हैं। वर्ष 2012 में आरोपी से जमीन खरीदने का सौदा 24 लाख रुपए में हुआ था।
– आरोपी ने जमीन लेकर रुपए देने का वादा किया था। तीन वर्षों तक आरोपी ने रुपए देने की बजाय टालमटोली करता रहा।

2015 में किया था जमीन का एग्रीमेंट

  • पुलिस में दर्ज केस के मुताबिक वर्ष 2015 में दबाव बनाने पर उसने जमीन का एग्रीमेंट कर लिया। दस्तावेज तैयार करके उनकी जमीन अपने नाम करवा लिए।
  • एग्रीमेंट के दौरान उसने जमीन के बदले अपनी कॉलोनी अनुष्ठा रेसीडेंसी में प्लाट देने का वादा किया था।
  • प्लाट नहीं देने पर 18 लाख रुपए लौटाने के लिए बोला था। लेकिन इसके बाद से ना उसने रुपए दिए और ना प्लाट दिया।
  • सौदे के दौरान उसने एक जमीन के दस्तावेज गिरवी भी रखा था।
  • जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया।