नए स्वरूप में जल्द दिखेगा बूढ़ा तालाब… मंत्री शिव डहरिया ने की सफाई.. विशेष अभियान को लेकर कहीं ये बातें…

0
120

रायपुर 20 मई, 2020। राजधानी रायपुर का बूढ़ा तालाब अब जल्द ही नया स्वरूप में दिखने लगेगा। इसके लिए रायपुर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज बूढ़ा तालाब की विशेष सफाई अभियान में महापौर के साथ नगरीय व प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी शामिल हुए और सफाई में हाथ बंटाया। श्रम दान करने के बाद मंत्री डहरिया मीडिया से मुखातिब होते हुए निगम के कार्यों की जमकर सराहना की। मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे नगर निगम के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। बूढ़ा तालाब हमारा प्राचीन तालाब है। इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा। रायपुर के तेलीबांधा तालाब को मरीन ड्राइव बनाकर लोगों के आने-जाने की अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। कटोरा तालाब को भी सौंदर्यीकरण किया गया है। इसी तरह हमारे बूढ़ा तालाब को लेकर भी बढ़िया काम नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि तालाबों में सीवरेज के पानी को मिलने से रोकने का प्रयास किया जाए, क्योंकि इससे प्रदूषण होता है। रायपुर शहर के सभी तालाबों को 1-1 कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिस तरह से 35 साल पहले तालाब की स्थिति थी उस तरह से तालाबों को सुधारा जाएगा। बता दें कि धरोहर को संजोने के लिए 11 मई से सफाई महाअभियान शुरू किया गया है।

बूढ़ा तालाब का दिखेगा नया रूप

इस मामले पर महापौर ढेबर ने कहा कि बूढ़ा तालाब के निखार को वापस लौटाने के लिए हमारी सरकार लगी हुई है। आज मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तलाब की सफाई के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। तालाब पर लक्ष्मण झूला के साथ ही तालाब के किनारे से जाली निकालने का काम किया जा रहा है। इस तालाब में 100 फीट फव्वारे लगाए जाएंगे हैं और इसमें सबसे महत्वपूर्ण तालाब की सफाई है। जिस पर हम लगातार ध्यान दे रहे है। इसमें एसटीपी का जो प्लान है वह भी तालाब में लगाया जाएगा। लगभग 6 महीने 1 साल के अंदर बुढ़ा तलाब को एकदम नए स्वरूप में देखा जा सकेगा।