उद्योगपतियों के लिए बजट निराशाजनक, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी पर डाल दिया बोझ, भाजपा ने कभी देश की संपत्ति नहीं बनाई- केके झा

0
65

भिलाई 5 जुलाई, 2019। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति के के झा ने बजट को उद्योग क्षेत्र के लिए  निराशाजनक बताया है। लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं है.उन्होंने कहा कि बजट में नाममात्र की सत्यता है बाकी सब दिखावा है। यह अमीरों का बजट है.इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। 45 लाख होमलोन पर ब्याज दर की कमी से जरूर थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि करके आम आदमी पर बोझ लाद दिया गया है। छोटे एवं मघ्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का इतिहास है उसने स्वयं कभी कोई संपति नहीं बनाई न ही कमाई  की। यही कारण है कि चरमरा रही अर्थव्यवस्था को संभालने के नाम पर वह दूसरों की बनाई संपत्ति बेच रही है। सार्वजनिक उपक्रमों को घाटे की आड़ में एक एक कर बेचा जा रहा है जो दुर्भाग्यजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here