BUDGET 2019: 5 लाख तक इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स, लेकिन टैक्स स्लैब में नहीं हुआ बदलाव..

0
70

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सालाना 5 लाख रुपये से कम आय वालों पर सरकार की ओर से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, निवेश पर छूट बढ़ी है। मैं आयकर दाताओं को धन्यवाद देती हूं। करदाताओं के पैसे से ही देश का विकास हुआ है। डायरेक्ट टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है। पांच साल में 78 फीसदी प्रत्यक्ष टैक्स बढ़ा है।

  • मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है। अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा।
  • पहले अप्रत्यक्ष करों की संख्या ज्यादा थी जिसे अब एक ही टैक्स में जोड़ दिया गया जीएसटी आने के बाद इसमें परिवर्तन आता है।
  • राजस्व प्राप्त करने के लिए हमने मध्यम और निम्न स्तर के परिवार पर कम बोझ पड़े। हम चाहते हैं जिनकी आय ज्यादा है वह देश के विकास में अधिक योगदान करें।
  • मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी।
  • हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है।इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट दी जाएगी।
  • ITR के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे। यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा।
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि,कुछ सालों में प्रत्यक्ष कर बढ़ा है। 6.38 लाख करोड़ था जो बढ़कर 11.37 लाख करोड़ हो गया है। आयकर को सरलीकरण करने की बात निर्मला सीतारमण ने की।
  • सरकरा ने घोषणा की कि, जिनका सालाना टर्नओवर 250 करोड़ टर्न ओर है उसे बढ़ाकर 400 करोड़ करेंगे। पहले 25 फीसद के दायरे में थी सिर्फ 250 करोड़ वाली कंपनियां थी जिसे अब 400 करोड़ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here