BSP प्रबंधन नहीं मान रहा विधायक और कलेक्टर का आदेश, व्यापारियों ने खोला मोर्चा..

0
65

भिलाई। बीएसपी प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के व्यापारियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। विधायक व कलेक्टर कर उपस्थिति में टाउनशिप के व्यापारियों के पक्ष में लिए गए निर्णय के बावजूद प्रबंधन द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। मौजूदा समय में टाउनशिप के व्यापारियों के सामने गंभीर संकट है। बिजली बिल के साथ पुराना संपत्तिकर जोड़ दिया गया है जिसके बिना बिजली बिल भी जमा नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में आज स्टील सिटी चेंबर ऑफ कामर्स  के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता लेकर प्रबंधन के रवैय्ये की निंदा की है।

प्रेसवार्ता में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि 3 जुलाई को विधायक देवेन्द्र यादव, कलेक्टर अंकित आनंद, आयुक्त एसके सुंदरानी के साथ बीएसपी प्रबंधन के ईडी केके सिंह, महाप्रबंधक टाउनशिप पीके घोष व एमआईसी सदस्य नीरज पाल की उपस्थिति बैठक हुई।

बैठक में व्यापारियों को भेजे गए पुराने सभी नोटिस को शून्य किया गया। यही नहीं लीज नवीनीकरण को लेकर भी शासन के नियमों के तहत कार्रवाई करने पर सहमति बनी थी।

इस संबंध में नोटशीट जारी होने के बाद भी बीएसपी प्रबंधन इसे मान्य नहीं कर रहा है। वर्तमान में टाउनशिप के लगभग 400 व्यापारियों को नोटिस भेजकर 2011-12 व 2012-13 का बकाया संपत्तिकर मांगा जा रहा है।

बीएसपी प्रबंधन ने स्वयं दी थी छूट

ज्ञानचंद जैन ने बताया कि 2011-12 व 2012-13 के संपत्तिकर में बीएसपी प्रबंधन द्वारा स्वयं ही छूट दी गई थी। बीएसपी प्रबंधन ने उक्त दो वर्ष के संपत्तिकर को छोड़कर शेष वर्षों का संपत्तिकर देने कहा गया था।

टाउनशिप के अधिकतर व्यापारियों ने संपत्तिकर का भुगतान भी कर दिया। वर्तमान में बिजली बिल की राशि के साथ 2011-12 व 2012-13 के संपत्तिकर बकाया मांगा जा रहा है। बिजली बिल जमा करने जा रहे व्यापारियों को यह कह कर परेशान किया जा रहा है कि पहले संपत्तिकर की राशि जमा होगी उसके बाद ही बिजली बिल लिया जाएगा।

ऐसा नहीं करने पर बिजली काटने की धमकी भी प्रबंधन द्वारा दी जा रही है। ज्ञानचंद जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान यह कहा कि पांच जुलाई को हुई बैठक में लिए निर्णय को बीएसपी प्रबंधन मान्य करें और 2011-12 व 2012-13 के संपत्तिकर की राशि को छोड़कर बिजली बिल की राशि जमा लें ताकि व्यापारियों को राहत मिले। प्रेसवार्ता के दौरान स्टील सिटी चेंबर ऑफ कामर्स के महासचिव दिनेश सिंघल, श्रीनिवास खेडिया सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here