बृजमोहन-सुनील ने किया साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण..

0
90

रायपुर। पचपेड़ी नाका स्थित संत माता कर्मा व्यावसायिक परिसर के सामुदायिक भवन का आज लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं सांसद सुनील सोनी ने साहू समाज को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में साहू समाज का अहम योगदान हैं। साहू समाज कभी विकास के दौड़ में पीछे हुआ करता था परंतु जागृति ऐसी आई यह समाज राष्ट्र के अग्रणी समाजों में गिना जाने लगा है। यही बात समाज की सफलता और शक्ति का प्रमाण है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि साहू समाज का कार्य प्रेरणादायक रहता। समाज संगठित होकर कमजोर तबके को आगे बढ़ाए। कार्यक्रम में महापौर प्रमोद दुबे ने भी अपने विचार रखे।

हरदिया साहू समाज के अध्यक्ष पूर्व विधायक नंदे साहू ने बताया कि सामाजिक व्यवसायिक परिसर में 20 दुकानें बनाई गई थी। जिसे समाज के ही बेरोजगार युवाओं को न्यूनतम दर पर किराए पर दिया गया है। समाज द्वारा हजारों युवक युवतियों का सामूहिक विवाह प्रतिवर्ष कराया जाता है। यह कार्य हमारे समाज को संगठित करने में सहायक होती है।
इस अवसर पर परिसर में ही धर्मार्थ औषधालय का भी शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर,उप नेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर,सतनाम पनाग,सचिन मेघानी, साहू समाज केकसुकुल राम साहू, चंद्रमोहन साहू,किशनलाल साहू,भुवनलाल साहू आदि उपस्थित थे।