नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कोरबा जिले में नियम तोड़ने वालों से वसूले 37 हजार ..

0
102

11 सितंबर 2019 कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में नए मोटरयान कानून के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां शराब पीकर ऑटो चला रहे दो चालक जांच के दौरान पकड़े गए। इनका चालान काट न्यायालय भेजा गया।

कोर्ट ने दोनों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना किया। इस तरह मोबाइल पर बात करते हुए दो युवक पकड़े गए। न्यायालय में इन पर पांच हजार का जुर्माना किया गया। एक अन्य ट्रेलर चालक, बाइक में सवार तीन युवकों से कुल 37 हजार रूपए जुर्माने के वसूले गए।

केंद्र सरकार के बनाए नए मोटर व्हीकल एक्ट में शामिल भारी भरकम जुर्माने को लेकर वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है। बावजूद इसके वाहन चालक नियम कायदा का पालन नहीं कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने भले ही नया एक्ट लागू करने के पहले विधिक सलाह लेने की घोषणा की है, पर यातायात पुलिस ने नए एक्ट के तहत कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. कोरबा जिले में भी वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि नो एंट्री में वाहन चलाने पर दो ट्रेलर के खिलाफ कार्रवाई की गई और चालान काट कर न्यायालय भेजा गया। दोनों वाहन चालक पर छह-छह हजार का जुर्माना किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई
इसी तरह शराब पीकर ऑटो चला रहे दो चालक जांच के दौरान पकड़े गए। इनका चालान काट न्यायालय भेजा गया। वहां दोनों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है, समझाइस के बाद भी बाइक सवार मोबाइल पर बात करते हुए दो युवक टीपी नगर में पकड़े गए।

न्यायालय में इन पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर बात कर रहे ट्रेलर चालक, बाइक में तीन सवार तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात विभाग के जवान भी अब ट्रैफिक नियम का पालन कराने जुट गए हैं।

ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जो मौके पर चलान जमा नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।