ब्रेकिंग: पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड राशीद ढेर, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान समेत दो आतंकी मारा गया..!

0
110

18 फरवरी, 2019 पुलवामा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश में गुस्सा बना हुआ है और इस बीच यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान को उसके आतंकी समेत ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ जैश का हैंडलर गाजी रशीद भी था जो हमले में शामिल था। इसके अलावा दो अन्य आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने उस मकान को बम से उड़ा दिया है जिसमें इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी।

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में रात 12 बजे से चल रहे एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए हैं। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। करीब 11 घंटे चले मुठभेड़ में कामरान नामक एक अन्य आतंकवादी भी ढेर किया गया है।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कामरान और गाजी रशीद पुलवामा हमले के बाद भागने में कामयाब रहे थे जबकि एक आतंकी मोहम्मद आदिल डार आत्मघाती हमले में मारा गया था।
  • एजेंसियों से मिली सूचना के मुताबिक गाजी जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के सबसे विश्वसनीय करीबियों में से एक है।
  • गाजी को युद्ध तकनीक और IED बनाने का प्रशिक्षण तालिबान से मिला है और इस काम के लिए उसे जैश का सबसे भरोसेमंद माना जाता है।
  • गाजी रशीद ही पुलवामा का मुख्य साजिशकर्ता था, जबकि कामरान भी उसके साथ हमले की साजिश में शामिल था।
  • बताया रहा है कि गाजी रशीद 9 दिसंबर को ही सीमा पार कर कश्मीर में घुस आया था।
  • पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।
  • एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने उस इमारत को बम से उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे।
  • बता दें कि पुलवामा के पिंगलिना में खबर मिलने पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here