ब्रेकिंग: राजधानी में साइकिलिंग के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी.. नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई…

0
427

रायपुर। लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग का क्रेज देखने को मिला है हर शख्स खाली सड़कों पर साइकिलिंग करता हुआ दिखा लेकिन अनलॉक एक में इसका क्रेज दोगुना हो गया है जिससे यातायात व्यवस्था पर निश्चित तौर पर परेशानी हो रही है ऐसे में राजधानी पुलिस ने साइकिलिस्टों की सुरक्षा को लेकर शहर के साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई इस बैठक की चर्चा के बाद साइकिलिंग के लिए रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

ASP पंकज चंद्रा ने रायपुर जिले के साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों का बैठक आयोजित की। साइकिलिंग करने वाले चालकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस ने कहा कि देर रात्रि नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे तथा सुनसान इलाकों में जाने से बचें तथा महिलाएं महंगे आभूषण पहनकर साइकिलिंग ना करने की सलाह दी है।

इस एडवाइजरी में क्या हैं खास, आप भी पढ़ें

  • रिंगरोड और हाईवे एवं स्टेट हाइवे पर साइकलिंग न करें!
  • संध्या 06 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक ही करें साइकलिंग
  • एयरपोर्ट रोड पर सर्विस लेन मे साइकलिंग करें
  • व्यस्तम शहरी बाजारों की सड़कों पर साइकलिंग न करें
  • महंगे आभूषण पहनकर साइकलिंग न करें
  • हेडफोन और ईयरफोन लगाकर सायकल चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
  • साइकिलिंग के दौरान स्टंट न करें
  • साइकलिंग के दौरान सुरक्षा के पूरे मापदंडों रिफ्लेक्टिव जैकेट रिफ्लेक्टिव लाइट हेलमेट का प्रयोग करते हुए साइकलिंग करें
  • शहर के भीतर खाली पड़े खेल मैदानों पर साइकिलिंग करें
  • शासकीय और सार्वजनिक गार्डनों पर साइकलिंग न करें
  • साइकलिंग के दौरान यातायात के नियमो का पालन करने के निर्देश