कोविड-19 ब्रेकिंग: एक ही दिन में 22 सौ से अधिक मामले.. 16 की मौतें, 96 मरीजों का होम आइसोलेशन रिक्वेस्ट और भी बहुत कुछ.. पढ़ें पूरा बुलेटिन अपडेट..

0
138

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब हर दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2,227 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें रायपुर जिले से 672, बिलासपुर से 130, राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, रायगढ़ से 114, बीजापुर से 28, बलौदाबाजार से 36, जांजगीर-चांपा से 129, मुंगेली से 28, कोरबा से 34, बालोद से 39, महासमुंद से 75 व सूरजपुर से 52, धमतरी से 37, गरियाबंद से 18 , कांकेर से 18, सुकमा से 46,सरगुजा से 38 कोण्डागांव से 40, कबीरधाम से 42, बलरामपुर से 40, जशपुर से 08 व नारायणपुर से 22, कोरिया से 48 व दंतेवाड़ा से 68, बस्तर से 29, बेमेतरा 30 व गौरेलापेण्ड्रा-मरवाही से 08, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

वहीं आज कुल 1345 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हुए है। इसके अलावा 16 मरीजों की मौत भी हुई है। आज मिले मरीजों में 96 मरीजों को होम आईसोलेशन की अनुमति मिली है। जबकि अब तक 572 मरीज होम आइसोलेशन में है। इसके साथ प्रदेश में एक्टीव मरीजों की संख्या 29 हजार 332 हो गई है।