ब्रेकिंग: मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा.. कैबिनेट के इस फैसले से किसानों को भी होगी मदद..

0
60

9 अक्टूबर 2019,नई दिल्ली। दशहरा के ठीक बाद दिवाली की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है। मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला लिया है। इस घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार के इम्पलॉई के लिए DA 12 की जगह 17 फीसदी हो जायेगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि बढ़े हुए भत्‍ते की रकम जुलाई 2019 से दी जाएगी। मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशन पाने वाले लोगों को मिल सकता है।
मोदी सरकार के इस फैसले की वजह से सरकारी खजाने पर 16,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने की आशंका है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सालाना दी जाने वाले 6,000 रुपये की धनराशि के लिए नवंबर तक आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब यह है कि नवबंर तक आधार नंबर नहीं देने की वजह से किसी किसान के पैसे नहीं रुकेंगे।

किसान सम्मान निधि के बारे में जावड़ेकर ने कहा, “इससे किसानों को रबी की सीजन के लिए फसल बुवाई में राहत मिलेगी और करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा।