ब्रेकिंग: मोदी सरकार ने दी Income Tax में बड़ी राहत.. वित्त मंत्री का ऐलान.. 5 से 7.50 लाख पर लगेगा 10 प्रतिशत टैक्स, जानिए 2020 के बजट का टैक्स स्लैब..

0
98

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Income Tax में बड़ी राहत की घोषणा। पांच लाख रुपये तक की आय पर नहीं देना होगा कोई कर।अब 5-7.5 लाख रुपये तक की आय पर देना होगा 10 फीसद की दर से कर। इसके साथ ही 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा। 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसद का टैक्स। इसके साथ ही 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स रेट 25 फीसद होगा। 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा।

-बजट के माध्यम से नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में काफी राहत दी है।
-5 लाख तक की सलाना आय वालों को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा।
-5 लाख से 7.56 लाख की आय वालों को 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
-7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 लाख से 12.5 लाख की आय के लिए 25 प्रतिशत और
-15 लाख से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

FY 2021 में 10 फीसद के नॉमिनल GDP Growth का लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि FY 2021 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य 10 फीसद रखा गया है।

LIC, IDBI में अपना बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार LIC एवं IDBI में अपना बड़ा हिस्सा बेचेगी। विपक्षी सदस्यों ने इस पर शोरगुल शुरू कर दिया।

2020-21 का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून के तहत टैक्स चार्टर लाया जाएगा ताकि लोगों को प्रताड़ित होने से बचाया जाए। हमारी सरकार में व्यापारियों के लिए टैक्स को लेकर न्याय हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि युवा तथा मत्स्यपालन विस्तार कार्य ‘सागर मित्र’ बनाये जाने वाले ग्रामीण युवाओं के माध्यम से होगा। इसके साथ ही 500 मत्स्य किसान संगठन भी गठित किये जायेंगे।