ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के पहले कलेक्टर होंगी IAS शिखा राजपूत तिवारी.. आईपीएस सूरज सिंह संभालेंगे SP की बागडोर..

0
290

रायपुर 10 फरवरी 2020। छत्तीसगढ़ के 28 जिले के रूप में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही एक नया जिला अस्तित्व में आ गया है। अब बात नहीं जिले के कलेक्टर और एसपी को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईएएस शिखा राजपूत इस जिले की नयी कलेक्टर होंगी, जबकि सूरज सिंह परिहार नये पुलिस कप्तान की बागडोर संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक अब से कुछ देर बाद दोनों की पदस्थापना का आदेश जारी हो जायेगा।

  • मंच से नये जिले के अस्तित्व में आने के ऐलान के तुरंत बाद ये पदस्थापना आदेश जारी होगा। हालांकि ये दोनों अधिकारी पहले से ही जिले में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कमान संभालें हुए हैं।
  • राज्य सरकार ने उन्हें पहले से ही OSD की जिम्मेदारी दे रखी थी, लेकिन अब से कुछ देर बाद उनकी कलेक्टर व एसपी के तौर पर पदस्थापना दी जायेगी।
  • जानकारी के मुताबिक नोटशीट तैयार हो चुका है, जल्द ही दोनों अफसरों का पोस्टिंग आर्डर जारी हो जायेगा।
  • 15 जनवरी को शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया था। वो 2008 बैच की अफसर हैं।
  • वहीं 2015 बैच के IPS सूरज सिंह को 14 जनवरी को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी(पुलिस) बनाया गया था।
  • इससे पहले सूरज सिंह दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी थे। नये जिले के पहले एसपी सूरज सिंह दंतेवाड़ा से पहले कई अन्य जिलों में भी रह चुके थे।