BREAKING: पीलिया और डेंगू से पीड़ित युवक की मौत.. प्रशासन में मचा हड़कंप.. इस साल की दुर्ग जिले में पहली मौत..

0
84

दुर्ग 19 सितंबर, 2019। डेंगू और पीलिया से पीड़ित युवक की इलाज के दौरान हो गई है। दुर्ग जिले में इस साल की पहली मौत बतायी जा रही है जिले में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा डेंगू व पीलिया के रोकथाम के लिए जारी कवायदों के बावजूद कसारीडीह के एक युवक की मौत हो गई।

  • शहर में डेंगू व पीलिया से इस साल की यह पहली मौत है।
  • मृतका तुलेश कुमार साहू उर्फ राजू 35 वर्ष का सड़क नं. 1 कसारीडीह दुर्ग का रहने वाला
  • मृतक इलेक्टीशियन का काम करता था।
  • उसका 8 वर्ष का एक छोटा बच्चा है।
  • वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है।
  • पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था मृतक
  • परिजनों के मुताबिक तुलेश साहू का 10 दिन पूर्व अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था।
  • स्वास्थ्य में सुधार नही होने से परिजनों ने तुलेश को उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया,
  • तब परिजनों को तुलेश के पीलिया व डेंगू से पीडि़त होने की जानकारी लगी।
  • सेक्टर-9 अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर तुलेश को 11 सितंबर को रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल रायपुर में एडमिट कराया।
  • जहां उसका 8 दिनों तक इलाज चला, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया और आज उसने दम तोड़ दी।
  • पीलिया व डेंगू से मौत की खबर से क्षेत्र के लोग सकते में आ गए है।