ब्रेक्रिंग: चिरमिरी नगर निगम के लिए भाजपा-कांग्रेस ने घोषित किये मेयर और सभापति के उम्मीदवार.. कांग्रेस ने विधायक की पत्नी कंचन जायसवाल को बनाया मेयर कैडिंडेट..

0
76

कोरिया 6 जनवरी, 2020। चिरमिरी नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों की गोपनीयता की शपथ के बाद अब मेयर और सभापति कौन बनेगा इस पर नजरें टिकी है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद महापौर और सभापति पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत में है। बावजूद बीजेपी कड़ी टक्कर देने में पीछे नहीं है। और मेयर और सभापति के लिए मैदान पर प्रत्याशी उतार दिये है।

विधायक की पत्नी कंचन जायसवाल होंगी मेयर कैडिंडेट

चिरमिरी महापौर के लिए कांग्रेस ने विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। साथ ही सभापति पद के लिए गायत्री बिरहा को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन ने की नाम घोषणा की।

बीजेपी से गंगाबाई बनायी गई महापौर प्रत्याशी

महापौर के लिए बीजेपी ने गंगाबाई को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सभापति के लिये संतोष सिंह के नाम की घोषणा की गई है।

बता दें कि चिरमिरी नगर निगम की 39 सीटों में से कांग्रेस 23, भाजपा 13, अन्य 3 सीट है. यहां कांग्रेस का महापौर बनना तय है, क्योंकि उसे पूर्ण बहुमत है।