ब्रेकिंग: कोरोना प्रभावित कटघोरा से सरगुजा पहुंचा युवक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप… स्वास्थ्य विभाग की टीम नें घर में किया आइसोलेट… कटघोरा से लौटने के बाद कई लोगों से मिल चुका है युवक…

0
172

अम्बिकापुर@उपेन्द्र गुप्ता। वैश्विक महामारी कोरोना देश में तेजी से पांव पसार रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें पूर्व घोषित 21 दिन ले लॉक-डाउन को आज अंतिम दिन फिर से 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ के पांच जिले भी कोरोना से प्रभावित है। कोरबा जिले का कटघोरा छत्तीसगढ़ में हॉट-स्पॉट बन कर उभरा है। कोरोना से प्रभावित कोरबा जिले से कोरोना का प्रसार सीमावर्ती जिलो तक न हो सके, इसलिए कोरबा से लगे सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके बावजूद यहां से लोग किसी तरह आसपास के जिलों तक पहुंच रहे हैं। जो लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है। आज सरगुजा जिले के रघुनाथपुर के एक व्यक्ति के कोरोना प्रभावित कोरबा जिले से होकर आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों मे दहशत फैल गई। वहीं इस बात का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी जांच की और उसे घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी पूरी निगरानी की जा रही है।

सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दर्रीडीह निवासी 44 वर्षीय श्याम साय कुछ दिन पूर्व कोरबा जिले के कटघोरा गया था। 12 अप्रैल को वह बाइक से कटघोरा से अपने गांव पहुंचा। इसकी जानकारी होते ही गांव व आस-पास के क्षेत्रों में हडक़ंप मच गचा। कटघोरा इन दिनों कोरोना प्रभावित क्षेत्र है।

यहां अब तक 22 से ज्यादा कोरोना से प्रभावित मरीज मिल चुके हैं। इसी बीच युवक के सरगुजा में आने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल मच गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और उसमें कोरोना के संबंधित लक्षण की जांच की। कोरोना से जुड़े कोई भी लक्षण फिलहाल युवक में नहीं पाए जाने पर उसे घर में ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक 9 अपै्रल को बाइक से कटघोरा के ग्राम कनकोना गया था। वहां से 12 अपै्रल को वापस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उससे पूरी जानकारी ली है।

युवक वहां से लौटते समय रास्ते में ग्राम करजी में अपने रिश्तेदार के घर रुका था। स्वास्थ्य विभाग ने वहां भी जाकर पूरी जानकारी ली है और ग्रामीा जिन-जिन लोगों से मिला है सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं।

अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित अटेम नदी के पास की सील कर दी गई है। बेरिकेट लगाकर बाहरी लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।बिलासपुर की ओर से केवल जरूरी वाहन को ही प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं। यहां पुलिसकर्मियों व अदानी के सुरक्षाकर्मियों को भी पोस्ट पर ड्यूटी लगाई गई है।