BREAKING: लॉक डाउन से 20 राज्यों में छत्तीसगढ़ के 11 हजार 584 श्रमिक फंसे, राज्य सरकार ने जारी की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं अलग-अलग राज्यों से संपर्क…

0
88

रायपुर, 01 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 11 हजार 584 श्रमिक अन्य 20 राज्यों में फंसे हुए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार ने अद्यतन रिपोर्ट जारी की है। जारी किये गए रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा श्रमिक उत्तरप्रदेश- 2679, महाराष्ट्र-1743, गुजरात-1447, जम्मू-1363, कर्नाटक- 551, मध्य प्रदेश- 346, ओडिशा-226 आंध्र प्रदेश-187, दिल्ली-167, पंजाब-143 व अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं।

बता दें राज्य के, अन्य राज्यों में फसे मजदूरों की समस्याओं को निराकरण कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कमान संभाले हुए हैं लगातार अन्य राज्यों के संपर्क में बने हैं।