Brazil: इस जगह को कहा जाता है ‘नागलोक’, यहां इंसान नहीं बल्कि सांपों का चलता है राज….

0
144

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में एक से बढ़ कर अजीबोगरीब चीजें हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं. कई चीजें ऐसी हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इन्हीं में से एक है ‘इलाहा दा क्यूइमादा’ (Ilha Da Queimada). इस आइलैंड को ‘नाग आइलैंड’ (Naga Island) और ‘नागों का घर’ (Deadliest Snake Island) कहा जाता है. यह आइलैंड ब्राजील (Brazil) में है और यहां इंसानों के जाने पर पाबंदी लगी हुई है.

सिर्फ नाग बसते हैं यहां
आपको जान कर हैरानी होगी कि नागों के इस आइलैंड (Deadliest Snake Island) पर इंसानों के जाने पर बैन लगाने के पीछे की वजह यहां पर सांपों का होना है. इस नागलोक (Naglok) पर दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं. यही नहीं, इस आइलैंड पर दुनिया में सबसे अधिक सांपों की संख्या भी मौजूद है. इस आइलैंड पर जाने वाला कभी जिंदा वापस नहीं लौटता है.