ब्रेकिंग: PET, PPT, PPHT समेत व्यापम की सभी परीक्षाओं के आवेदन का बदल गया शेड्यूल, अब ये हैं नई तारीखें..

0
160

रायपुर 5 अप्रैल, 2020। कोरोना वायरस के कारण बनीं स्थिति के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव परीक्षाओं पर पड़ा है। सभी तरह की परीक्षाएं या तो टाल दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाओं पर भी भारी असर पड़ा है। अधिकांश परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा के आवेदन नहीं कर पाएं थे। जिनके लिए अब राहत की खबर है। व्यापम ने इन परीक्षाओं के आवेदन के तारीख में संशोधन किया है। पीईटी, प्री फार्मेसी, प्री पालिटेकनिक टेस्ट, प्री एमसीए, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री बीएड आदि की प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथियों और अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। जबकि परीक्षा की ताऱीख यथावत रखी गई है।

ये हैं नया शेड्यूल

सीजी व्यापम के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं छत्तीसगढ़ बोर्ड /केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां  तथा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथियों की पूरी जानकारी परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त होने के पश्चात उपरोक्त परीक्षाओं तथा शेष परीक्षाओं के परीक्षा तिथियों की घोषणा किया जाना संभव होगा। समस्त परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथियों की जानकारी व्यापमं की वेबसाइट  vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी।