कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहे सफाई कर्मियों का बोल बम समिति ने किया सम्मान.. दया सिंह बोले- सैनिकों की तरह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं सफाईकर्मी…

0
103

भिलाई 15 मई, 2020। कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है घातक कोरोना के आतंक से देश भर में लॉकडाउन जारी है। ऐसी परिस्थिति में जहां एक ओर हर कोई अपने-अपने घरों में शरण लिए हुए है वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान जोखिम में डाल कर आपातकालीन सेवा देने में जुटे हुए हैं। उन्हीं में से एक वर्ग सफाई कर्मियों का है, जो हर जगह गंदगी साफ करने का काम कर रहे हैं।

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के खुर्सीपार वार्ड 34 में महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले भी खुर्सीपार जोन के सैकड़ों सफाई कर्मियों का सम्मान किया जा चुका है। इन सफाई कर्मियों को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से भारत समेत पूरी दुनिया लड़ रही है। इस तरह की भयानक परिस्थिति के बाद भी जिस तरह से सफाई कर्मी नित्य सफाई कार्य में लगे रहते हैं,उनके जज्बे व समर्पण को सलाम किया जाना चाहिए। ये सैनिकों की तरह अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपना कार्य कर रहे हैं। जिस तरह से सैनिक हर मोर्चे पर देश की सेवा में लगे रहते हैं,उसी तरह सफाईकर्मी भी कोरोना के खिलाफ जंग में अस्पताल हो, कार्यालय हो, शहर हो या मोहल्ला, सबसे पहले उन जगहों पर पहुंच कर अपने कार्य में लग जाते हैं।

दया सिंह ने बताया कि सम्मान के साथ-साथ सफाई कर्मियों के परिवार के लिए एक सप्ताह का राशन, दो सौ रुपये नगद, दूध पैकेट और पुष्प माला पहना के उनके कार्यो को सराहा गया है। इस पूरे कार्यक्रम में विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था। सम्मान करने वालों में अभिजीत बिसवास, प्रशांत कुमार, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, अजय सहनी, दलवीर सिग, नन्दु गुप्ता, विनोद गुप्ता, योगेश साहु, राजू सिंह, देवेंद्र यादव और शेरा ढिल्लन, सोनु सिंग मौजूद रहे।