तमिलनाडु के कुड्डालोर में थर्मल पॉवर प्लांट में बॉयलर फटा.. हादसे में चार की मौत, 13 लोग घायल

0
504

तमिलनाडु। विशाखापत्तनम फैक्टरी गैस लीक हटना में 2 लोगों की मौत के एक दिन बाद ही बुधवार को तमिलनाडु में एक पॉवर प्लांट बॉयलर के फट जाने से 4 लोगों की जान चली गयी है। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक इनमे से कुछ की हालत गंभीर है।

• जानकारी के मुताबिक यह घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर की है। वहां बुधवार को थर्मल पॉवर प्लांट में बॉयलर फट गया।
• इस हादसे में अभी की ख़बरों के मुताबिक 4 लोगों की मौत हो गयी है।
• हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
• पावर प्लांट के एक अधिकारी ने कहा, “बॉयलर चालू नहीं था. हम घटना की जांच कर रहे हैं.” दो महीने में पावर प्लांट में यह दूसरा विस्फोट है।
• इससे पहले मई में, एक बॉयलर विस्फोट में आठ श्रमिक जल गए थे, इन श्रमिकों में नियमित और संविदा कर्मचारी, दोनों शामिल थे।
• कंपनी 3,940 मेगावाट बिजली पैदा करती है जबकि जिस प्लांट में विस्फोट हुआ, उसमें 1,470 मेगावट का उत्पादन होता था।
• सरकार ने हादसे में चिंता जताते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को राहत राशि की भी घोषणा की गयी।
• याद रहे मंगलवार को ही आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापत्तनम में एक फैक्टरी में गैस लीक से दो कामगारों की मौत हो गयी थी जबकि चार घायल हो गए थे। सैनॉर लाइफ साइंसेज प्रा लि में घटी थी।

ता था.