बस्तर के मरीजों के लिए इंद्रावती नदी में चलेगी बोट.. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 29.15 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण..

0
93

बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दूरवर्ती इलाकों के भी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए जहां इंद्रावती नदी में बोड चलेगी, वहीं मरीजों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को इसके लिए 96 करोड़ रुपए के 171 विकास कार्यों की सौगात दी है।

रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री बघेल भैरमगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव-निर्मित ट्रामा सेंटर का ई-उद्घाटन किया। इसके साथ ही करीब 29.15 करोड़ रुपए के 39 कार्यों का ई-लोकार्पण और 66.85 करोड़ रुपए के 132 निर्माण व विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन किया।